मोदी ने विदेश में इस लड़की की तारीफ की, भीड़ में से बुलाया अपने पास

462 By 7newsindia.in Tue, Nov 14th 2017 / 10:03:37 मध्य प्रदेश     

फिलीपींस की राजधानी मनीला में 31वां आसियान (दक्षिण-पूर्वी एशियाई राष्ट्रों का संगठन) शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी ने खंडवा की रहने वाली युक्ती कुणाल भंडारी की कविता सुनकर तारीफ की। युक्ति कुणाल भंडारी की स्वागत कविता सुनकर पीएम नरेंद्र मोदी भाव विभोर हो गए। इस दौरान पीएम ने कहा कि यहां भी एक भारत बसता है। 

पीएम ने खुद युक्ति को मंच पर काव्य पाठ का अवसर दिया।

मंच से युक्ति ने ‘हृदय के खोल दिए हैं द्वार, आपका स्वागत बारंबार’ रचना सुनाई।

इसके अलावा उद्घाटन समारोह में फिलीपींस में कई कलाकारों ने प्रस्तुति दी।

इनमें पॉप सिंगर पिलिता कोरलेस के गानों पर राष्ट्रपति दुतेर्ते भी झूम उठे।

दुतेर्ते ने ट्रम्प के आग्रह पर पिलिता के साथ गीत भी सुनाया। 

लास वेगास से जुड़ीं लानी मसलुचा, परफॉर्मिंग आर्ट के वर्ल्ड चैंपियन जेड मडेला, पिनॉय पॉप स्टार जोना ने भी प्रस्तुति दी। 

समारोह में संगीतमय रामायण का मंचन भी हुआ। इसे सभी 26 राष्ट्रों के प्रमुखों ने देखा। रामा हरि ग्रुप ने इसका मंचन किया।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर