सहायक अध्यापक के वेतन से राशि काटकर अतिथि शिक्षक के मानदेय का भुगतान

450 By 7newsindia.in Mon, Dec 11th 2017 / 19:13:56 रीवा सम्भाग     

सीधी | आदिवास विकास विभाग के सहायक आयुक्त के.के. पाण्डेय ने बताया कि प्राथमिक पाठशाला जवारी टोला के सहायक अध्यापक मनमोहनलाल पनाडिया ने अपनी पत्नी को अपने विद्यालय में अतिथि शिक्षक वर्ग-3 में पदस्थ किया है। अतः नियम विरूद्ध कार्य किये जाने के कारण सहायक अध्यापक श्री पनाडिया के वेतन से राशि काटकर अतिथि शिक्षक वर्ग-3 श्रीमती सीता सिहं को अक्टूबर 2016 से अप्रैल 2017 तक मानदेय का भुगतान करने की स्वीकृति दी है।    

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर