राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय सीमा के अन्दर किया जाय- कलेक्टर
सीधी | कलेक्टर दिलीप कुमार ने राजस्व अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दिये कि न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित किया जाय और उसकी फीडिंग की जाय। उन्होने चुरहट के नायब तहसीलदार अनादि पाण्डेय द्वारा पिछले दो माह से एक भी राजस्व प्रकरण निराकरण न करने पर उनकी दो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिये।
बैठक में अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन, एस.डी.एम. सहित राजस्व अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर ने बताया कि गोपद बनास एस.डी.एम. कार्यालय में 1444 प्रकरण लम्बित हैं, चुरहट के एस.डी.एम. न्यायालय में 297 प्रकरण मझौली में 627 प्रकरण कुसमी न्यायालय में पॉच वर्ष से उपर के 12 तीन वर्ष से उपर के 13 तथा 2 वर्ष से उपर के 18 प्रकरण लम्बित है। इसी प्रकार तहसीलदार के न्यायालय कुसमी में पॉच वर्ष से उपर के 5 तीन वर्ष के उपर के 3, दो वर्ष के उपर के 5, गोपद बनास के तहसीलदार के न्यायालय में पाच वर्ष के उपर के 14 तथा 3 वर्ष से उपर के 45 प्रकरण लम्बित है। चुरहट तहसीलदार न्यायालय में 5 वर्ष के उपर के 126 तथा 3 वर्ष के उपर के 77 प्रकरण तहसीलदार बहरी न्यायालय में पाच वर्ष के उपर 20 तथा तीन वर्ष से उपर के 33 प्रकरण बटवारा के 252 प्रकरण तथा अतिक्रमण के 95 प्रकरण लम्बित हैं तहसीलदार मझौली न्यायालय में पॉच वर्ष से उपर के 5 तथा तीन वर्ष से उपर के 28 प्रकरण लम्बित पडे हैं। सिहावल तहसीलदार न्यायालय में पॉच वर्ष से उपर के 7 तथा तीन वर्ष से उपर के 286 एवं एक वर्ष से उपर के 377 प्रकरण लम्बित हैं। नायब तहसीलदार बहरी न्यायालय में पॉच वर्ष से उपर के 1 तथा तीन वर्ष से उपर के 27 सेमरिया न्यायालय में पॉच वर्ष से उपर के 23 और तीन वर्ष से उपर के 20 प्रकरण तथा नायब तहसीलदार हनुमानगढ न्यायालय में पॉच वर्ष से उपर 4 तथा तीन वर्ष से उपर के 6 प्रकरण लम्बित है। इन प्रकरणों का सत्यापन कर तुरन्त निराकरण किया जाय।
कलेक्टर ने समस्त राजस्व अधिकारियों को नामांतरण पंजी भेजने बटवारा, नामांतरण एवं सीमांकन के प्रकरण निराकरण करने के निर्देश दिये उन्होने कहा कि कृषि ऋण को छोडकर डायवर्सन और अर्थदण्ड की वसूली शत प्रतिशत की जाय। उन्होने कहा कि प्रत्येक मंगलवार को एस.डी.एम. और तहसीलदार जनसुनवाई करें। सी.एम. हेल्पलाइन के प्रकरण निराकरण किये जाये।
उन्होने निर्देश दिये कि जिले में शीघ्र ही पंचायत निर्वाचन सम्पन्न होना है अतः एस.डी.एम. एवं तहसीलदार मतदाता सूची की तैयारी करलें समस्त मतदान केन्दों में मतदान केन्द्र क्र और वार्ड का नाम लिखवाये वे देखें की प्रत्येक मतदान केन्द्र दो दरवाजे वाले हों बी.एल.ओ. की पहचान कर रख ली जाय इस निर्वाचन के दौरान भी मतदाओं को मतदाता पर्ची वितरित की जायेगी। ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए पंचायतवार एवं ग्राम स्तर पर ई.व्ही.एम. मशीन का प्रर्दशन करें। उन्होने कहा कि रिटर्निग आफीसर द्वारा सरपंच का नामीनेशन जनपद मुख्यालय में और पंच का नामीनेशन पंचायत स्तर पर भराया जायेगा। पदों का आरक्षण की प्रति जनपद भवन में चस्पा की जाय रूट चार्ट एवं नक्शा तैयार किया जाय पंचायत निर्वाचन के दौरान मतदान दलों को ले जाने के लिए वाहनों का आंकलन कर लिया जाय उन्होने कहा कि पी.ओ. और पी.वन का प्रशिक्षण जिला मुख्यालय में और पी.टू तथा पी. थ्री का प्रशिक्षण जनपद मुख्यालय में दिया जायेगा। कलेक्टर ने कहा कि पंचायत निर्वाचन में विघ्न डालने वाले एवं गुण्डे बदमाशों को पहचान कर उन्हे इस्तगासा के आधार पर बाडओवर किया जाय। उन्होने कहा कि जिले में पुरूष एवं महिला मतदाताओं में कफी अंतर है अतः कन्या महा विद्यालय, कन्या पोस्ट मैट्रिक छात्रावास में जाकर जिनके मतदाता पहचान पत्र नही हैं उनसे फार्म 6 भरवाकर मतदाता पहचान पत्र दिया जाय।
Similar Post You May Like
-
गंदगी के बीच हो रहा खाद्य पदार्थो का निर्माण, कार्यवाही न होने से होटल संचालकों के बढें हौसले
अखाद्य पदार्थो से पटा बाजार, सिर्फ लेन देन तक सीमित जॉच सीधी । जिले में लोगों के स्वास्थ्य के साथ लगातार खिलवाड किया जा रहा है, फिर बात चाहे दूध, फल, सब्जी, तेल, सब्जी मशाला, खोबì
-
कांग्रेस नेता पदमेश गौतम का किया गया भव्य स्वागत
रीवा । भाजपा छोड़कर हाल ही में कांग्रेस पार्टी कि सदस्यता लिए युवा नेता पदमेश गौतम का प्रथम नगर आगमन पर मनगवां आबी में गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया एवं युवाओं ने ढोल-नगा
-
राष्ट्रीय मातदाता दिवस पर शासकीय विज्ञान महाविद्यालय रीवा में शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन
रीवा । शासकीय विज्ञान महाविद्यालय रीवा अन्तर्गत 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ का आयोजन आज सुबह 10ः00 बजे आयोजित किया गया, शपथ ग्
-
पी सी एण्ड पी एन डी टी समिति की बैठक 22 जनवरी को
रीवा (7newsindia.com) । जिला स्तरीय पी सी एण्ड पी एन डी टी सलाहकार समिति की बैठक 22 जनवरी को दोपहर एक बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई है। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्रीमती प्रीति &
-
मतदान के लिए मजदूरों को मिलेगा अवकाश
नगर पंचायत सेमरिया में अध्यक्ष पद तथा तीन ग्राम पंचायतों देवतालाब, पाडर तथा टटिहरा में सरपंच पदों के लिए 17 जनवरी को मतदान कराया जा रहा है। श्रमिकों को मतदान का अवसर देने के
-
उपभोक्ता संरक्षण के लिये आयोजित होगी पोस्टर प्रतियोगिता मिलेंगे इनाम
रीवा : विश्व उपभोक्ता संरक्षरण दिवस आगामी 15 मार्च को मनाया जायेगा। उपभोक्ताओं को जागरूक करने तथा विद्यार्थियों को उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की जानकारी देने के लिए पोस्ट
-
खण्डस्तरीय अन्त्योदय मेला 24 जनवरी को
रीवा: जवा विकासखण्ड में खण्डस्तरीय अन्त्योदय मेला 24 जनवरी को आयोजित किया जा रहा है। मेले में आम जनता से प्राप्त आवेदन पत्रों का मौके पर निराकरण किया जायेगा। शासन की विभिन्
-
सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा सेक्टर अधिकारी में आंशिक परिवर्तन
रीवा : नगर परिषद सेमरिया के अध्यक्ष पद तथा पंचायतों के उप चुनाव के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर ऑफीसर तैनात किये गये हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प
-
पशु चिकित्सा महाविद्यालय का 12 वां स्थापना दिवस सम्पन्न
रीवा: पशु चिकित्सा महाविद्यालय रीवा का 12वां स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सांसद श्री जनार्दन मिश्रा ने कहा कि पशुओं से ही मानवीय सभ्यता का व&
-
सूर्य नमस्कार के लिए जिला स्तरीय समिति गठित
रीवा : स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस 12 जनवरी को जिले की सभी शिक्षण संस्थाओं में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की निगरानी के लिए कलेक्टर श्रीमती प