30 बेरोजगार युवतियों को सिलाई का प्रशिक्षण

420 By 7newsindia.in Thu, Dec 14th 2017 / 12:01:56 रीवा सम्भाग     
सीधी | जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास कार्यालय द्वारा रामपुर नैकिन के भरतपुर में मुख्यमंत्री कौशल उन्नयन योजना के अन्तर्गत 30 महिलाओं को हथकरघा सहकारी समिति भरतपुर द्वारा 1 नवम्बर से दो माह का फैसन डिजायनिंग का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
    मुख्य कार्यपालन अधिकारी ए.एस. शुक्ला ने बताया कि प्रशिक्षण अवधि में छात्राओं को 1000 रूपये प्रति माह शिष्यवृत्ति प्रदान की जायेगी। प्रशिक्षण के उपरांत इन महिलाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए ऋण सुविधा दी जायेगी।
 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर