कौशल उन्नयन केन्द्र भवन हेतु भूमि आवंटित दावें एवं आपत्ति हेतु अंतिम तिथि 27 दिसम्बर

472 By 7newsindia.in Thu, Dec 14th 2017 / 12:01:56 रीवा सम्भाग     

सीधी | जिला मजिस्ट्रेट दिलीप कुमार ने सूचना निकाली है कि गोपद बनास तहसील के ग्राम सीधी खुर्द की शासकीय भूमि खसरा क्र. 409/1 कुल रकवा 0.810 हैक्टेयर को उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास द्वारा चयनित किया जाकर कौशल उन्नयन केन्द्र भवन निर्माण के लिए म.प्र. शासन तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग द्वारा प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था को आवंटित किये जाने हेतु प्रस्तावित किया गया है।

    अतएव उपरोक्त भूमियों के सम्बन्ध में जिस किसी भी व्यक्ति को आपत्ति हो तो वह दिनांक 27 दिसम्बर तक लिखित रूप से कलेक्टर न्यायालय में आपत्ति प्रस्तुत कर सकता है। म्याद समाप्ति प्राप्त आपत्ति पर कोई विचार नही किया जायेगा।

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर