अप्रेटिस शिप प्रशिक्षण कार्यशाला 15 दिसम्बर को आयोजित

493 By 7newsindia.in Thu, Dec 14th 2017 / 12:01:56 रीवा सम्भाग     

सीधी | औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य डी.पी मिश्रा ने बताया कि 15 दिसम्बर को पूरवान्ह 11 बजे से जिला पंचायत सभागार में अप्रेटिस शिप प्रशिक्षण हेतु कार्यशाला आयेजित की गई है। उपरोक्त कार्यशाला में सभी बडे-लघु उद्योग उपस्थित होकर अपरेन्टिस के पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवायें तथ अपने उद्योग के स्थापना का 2.5 प्रतिशत से 10 प्रतिशत तक वैकेन्सी निकाल कर आई.टी.आई प्रशिक्षित शिक्षुओं को 7500 रूपये प्रतिमाह पर अपने वर्कशाप मे प्रशिक्षण देंगे। इस प्रशिक्षण में 1500 रूपये भारत सरकार द्वारा प्रोत्साहन के रूप में देय होगी। अतः आपको 6000 रूपये प्रतिमाह शिक्षु शिष्यवृत्ति देना होगा।

    प्राचार्य ने बताया कि विभिन्न ट्रेडो से पास आई.टी.आई छात्र दिनांक 15 दिसम्बर को जिला पचांयत सभागार में प्रातः 11 बजे से उपस्थित हो कार्यशाला में अपने साथ फोटों एवं सभी मूल दस्तावेज तथा फोटो कॉपी साथ में लायें और अपना रजिस्ट्रेशन अप्रेन्टिस एक्ट पोर्टल पर कराना सुनिश्चित करें।

    उन्होने बताया कि विलासपुर रेलवे जोन के द्वारा अप्रेन्टिस विभिन्न व्यावसायों हेतु 432 पद निकाला है आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 दिसम्बर है। अधिक जानकारी www.secr.indianrailways.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है हेल्प लाइन नम्बर 9752485104 एवं आफिस नम्बर 07752- 243635 से सम्पर्क किया जा सकता है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर