टीकाकरण में लापरवाही बरतने पर बी.एम.ओ. मझौली, सेमरिया, से मांगा स्पष्टीकरण

417 By 7newsindia.in Thu, Dec 14th 2017 / 12:01:56 रीवा सम्भाग     

सीधी |  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.बी सिंह बघेल ने मिशन इन्द्रधनुष के तृतीय चरण में लापरवाही एवं उदाशीनता बरतने पर एवं बच्चों का टीकाकरण न करने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मझौली के खण्ड चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरिया के खण्ड चिकित्सा अधिकारी, सेक्टर सुपरवाईजर मोहम्मद स्माईल मंसूरी एवं सेक्टर सुपरवाईजर श्रीकांत शर्मा से स्पष्टीकरण मांगा है।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर