किसान भाई फसलों को पाले से बचाव के उपाये करें - संयुक्त संचालक कृषि

453 By 7newsindia.in Mon, Jan 8th 2018 / 18:28:08 रीवा सम्भाग     

रीवा : जिले में पीछले एक सप्ताह से तापमान लगातार कम बना हुआ है। सर्द हवाओं तथा घने कोहरे का असर फसलों पर भी दिखायी देने लगा है। संयुक्त संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास एस.सी. सिंगादिया ने किसानों को फसलों को पाले से बचाने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि किसान भाई फसलों को पाले से बचाव के तत्काल उपाय करें। खेत के उत्तर पश्चिमी दिशा पर घास-फूस तथा कचरा जलाकर शाम के समय धुँआ करें। इससे वातावरण में गर्मी आ जाती है। खेत की मेड़ में 10 से 15 फुट की दूरी पर कचरा जलाकर धुँआ करें। इससे वातावरण का ताप 4 डिग्री सेल्सियस बढ़ाया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि खेतों में पर्याप्त नमी रहने पर भी फसल पर पाले का प्रकोप नहीं होता है। खेतों में नमी बनाये रखने के लिए पर्याप्त सिंचाई करें। पाले का असर रोकने के लिए फसलों पर गंधक के तेजाब का 0.1 प्रतिशत घोल बनाकर फसल में छिड़काव करना चाहिए । इसके लिए 1000 हजार लीटर पानी में एक लीटर गंधक के तेजाब का घोल बनाकर फसलों पर छिड़काव करें। छिड़काव में 15 दिन का अंतर रखें। इस छिड़काव से सरसों, गेहूं, चना, आलू, तथा मटर जैसी फसलों में पाले से बचाव के साथ-साथ पोषक तत्व की भी पूर्ति होती है। उन्होंने कहा है कि किसान भाई फसलों को पाले से बचाव के स्थाई उपाय के लिए खेत की उत्तरी पश्चिमी मेड़ों पर ठण्डी हवाओं का प्रकोप रोकने के लिए वायु अवरोधक पेड़ शहतूत, शीसम, बबूल, जामुन आदि का रोपण कर सकते हैं।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर