विधिक साक्षरता शिविर के लिए की जा रही तैयारियां

499 By 7newsindia.in Mon, Jan 8th 2018 / 18:28:49 रीवा सम्भाग     

रीवा : राष्ट्रीय विधिक प्राधिकरण तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में 20 जनवरी को ग्राम रौरा नरसिंहपुर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर की तैयारियों के लिए तीन ग्रामों डिहिया, भटलो तथा चुआ में शिविर आयोजित किये गये। इन शिविरों में जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव न्यायाधीश संजय कुमार शाही ने विधिक साक्षरता शिविर तथा नि:शुल्क कानूनी सहायता के प्रावधानों की जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा करते हुये कहा कि जो पैरालीगल वालेटियर  गांव में बैठकर आवेदन पत्र एकत्रित कर रहे हैं। वे शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ देने में भी सहयोग करेंगे। आम जनता से प्राप्त आवेदन पत्र संबंधित विभागों को भेजकर उन पर तत्परता से कार्यवाही करायी जायेगी। ग्राम नरसिंहपुर में 20 जनवरी को राष्ट्रीय विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसमें शामिल होकर इसका लाभ उठाये।

अलग-अलग पंचायतों में आयोजित शिविरों में न्यायाधीश श्री शाही ने आमजनों  श्रम विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 20 जनवरी को आयोजित विधिक साक्षरता शिविर के साथ नि:शक्तों के लिए शिविर तथा नि:शुल्क जांच एवं उपचार शिविर आयोजित किया जायेगा।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर