पल्स पोलियो अभियान का प्रशिक्षण सम्पन्न

426 By 7newsindia.in Mon, Jan 8th 2018 / 18:30:18 रीवा सम्भाग     

रीवा: जिले में पांच साल तक बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के लिये 28 जनवरी तथा 11 मार्च को दो चरणों में पल्स पोलियो अभियान चलाया जायेगा। अभियान से जुड़े कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने के लिए अमरदीप मैरिज हाल में गतदिवस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसमें शामिल कर्मचारियों को प्रशिक्षण देते हुये नोडल अधिकारी शहरी क्षेत्र टीकाकरण डॉ. डीपी अग्रवाल ने कहा कि सभी बच्चों को पोलियो की दवा देने पर ही इससे बचाव होगा। यदि एक भी बच्चा दवा पीने से वंचित रह गया तो पोलियो का खतरा बना रहेगा। अभियान के दौरान पांच साल तक के हर बच्चे को दवा पिलाये ।

उन्होंने कहा कि हमारे देश से 2014 में ही पोलियो का उन्मूलन हो चुका है। लेकिन हमारे आसपास के देशों में अभी भी कई बच्चे पोलियो से ग्रस्त पाये गये हैं। इस लिए बच्चों पर पोलियो का खतरा बना हुआ है। इसे दूर करने के लिए हर बच्चे को पोलियो की दवा देना आवश्यक है। कार्यक्रम में डॉ. सुनील अवस्थी तथा डॉ. तारिक अंसारी ने भी पल्स पोलियो अभियान के संबंध में जानकारी दी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में शहरी क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, एएनएम आशा कार्यकर्ता, महिला एवं बाल विकास की सुपरवाइजर, श्रीमती अर्पिता सिंह तथा प्रशिक्षु नर्सिंग छात्राएं उपस्थित रही।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर