स्वामी विवेकानंद के जन्म दिन पर आज होगा सूर्य नमस्कार, सभी स्कूलों में सामूहिक सूर्य नमस्कार किया जायेगा

479 By 7newsindia.in Thu, Jan 11th 2018 / 19:00:24 रीवा सम्भाग     

 

रीवा: स्वामी विवेकानंद का जन्म दिन 12 जनवरी युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है इस दिन जिले की सभी शिक्षण संस्थाओं में प्रात: 9.45 बजे से प्रात: 10.45 बजे तक सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया जायेगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम शासकीय मार्तण्ड क्रमांक-एक विद्यालय रीवा में आयोजित होगा जिसके मुख्य अतिथि उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल होंगे तथा अध्यक्षता महापौर ममता गुप्ता करेंगी। 

शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम सभी शिक्षण संस्थाओं में आयोजित किया जायेगा। सामूहिक सूर्य नमस्कार 12 जनवरी को प्रात: 9.45 बजे आरंभ होगा। प्रात: 9.45 बजे प्रतिभागियों के एकत्रीकरण के उपरांत 9.50 से 9.55 बजे तक मुख्य अतिथि का आगमन होगा तदुपरांत 10 बजे से 10.45 बजे तक वन्दे मातरम, मध्यप्रदेश गान, मुख्यमंत्री जी के संदेश का प्रसारण व सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम कार्यक्रम होगा।

जिला शिक्षा अधिकारी बृजेश मिश्रा ने सभी प्राचार्यों तथा प्रधानाध्यपकोंको निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सामूहिक सूर्य नमस्कार आयोजन के निर्देश दिये हैं। सामूहिक सूर्य नमस्कार में कक्षा 6वीं से 12वीं तक विद्यार्थी एवं महाविद्यालयों के सभी विद्यार्थी शामिल होंगे। सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम सीधा प्रसारण रेडियो के माध्यम से किया जायेगा। सभी स्कूलों में रेडियो के माध्यम से सामूहिक सूर्य नमस्कार सजीव प्रसारण सुनिश्चित करें। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सामूहिक सूर्य नमस्कार में एक से बारह तक स्थितियाँ तथा मुद्रायें होंगी सबसे पहले प्रार्थना मुद्रा होगी। इसके बाद क्रमश: हस्त उत्तानासन, पदहस्तासन, अश्वसंचालनासन तथा पर्वत आसन होगा। क्रमश: अष्टान्ग नमस्कार तथा भुजंगासन करते हुये इसका प्रार्थना मुद्रा में समापन होगा। उन्होंने ने कहा कि सभी प्राचार्य सामूहिक सूर्य नमस्कार के बाद उसका प्रतिवेदन एक सप्ताह में संचालनालय लोक शिक्षण को भेजना सुनिश्चित करें। 

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर