रीवा : जिला पंचायत की कृषि स्थायी समिति की बैठक आज 12 जनवरी को

430 By 7newsindia.in Thu, Jan 11th 2018 / 19:02:19 रीवा सम्भाग     

रीवा : जिला पंचायत की कृषि स्थायी समिति की बैठक आज 12 जनवरी को दोपहर 1.30 बजे से उप संचालक कृषि कार्यालय में आयोजित की जा रही है। इसकी अध्यक्षता सभापति लल्लू प्रसाद कुशवाहा करेंगे। बैठक में बीज वितरण, किसानों के भ्रमण, उद्यानिकी विभाग द्वारा पाली हाउस निर्माण, पशुपालन विभाग द्वारा गो-संवर्धन तथा गोपाल योजना की प्रगति की समीक्षा की जायेगी। समिति के सचिव उप संचालक कृषि ने समिति के सभी सदस्यों से बैठक में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।

 

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर