विधिक सेवा शिविर में मिलेगा शासकीय योजनाओं का लाभ

452 By 7newsindia.in Thu, Jan 11th 2018 / 19:04:59 रीवा सम्भाग     

रीवा : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 20 जनवरी को डिहिया रौरा मैदान में आयोजित होने वाले वृहद विधिक सेवा शिविर में विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ गरीब एवं समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को मौके पर ही दिलाया जायेगा। इस अवसर पर इंदिरा आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना, पेंशन योजनाएँ, छात्रवृत्ति, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास स्वच्छ भारत मिशन के अतिरिक्त दिव्यांगजनों को उपकरण उपलब्ध कराये जायेंगे।

शिविर में श्रम विभाग, महिला बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, सहकारिता विभाग, राजस्व, स्वास्थ्य, मत्स्य कृषि, वन विभाग की योजनाओं के साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक सेवा, आपदा पीड़ितों को विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से सेवा योजनाएँ, नशा उन्मूलन, आदिवासियों के संरक्षण एवं प्रवर्तन तथा नि:शुल्क विधिक सहायता भी दी जायेगी।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर