कला पथक दल एड्स की जागरूकता के लिये देगा प्रस्तुतियां

506 By 7newsindia.in Thu, Jan 11th 2018 / 19:05:48 रीवा सम्भाग     
रीवा : सामाजिक न्याय विभाग का कला पथक दल विकासखण्ड स्तर पर जाकर एच.आई.वी. एवं एड्स जागरूकता के लिये प्रस्तुतियां देगा। इस संबंध में जिला एड्स निवारण एवं नियंत्रण इकाई के नोडल अधिकारी डॉ. बी.एल. मिश्रा ने बताया कि कला पथक दल 16 स्थानों पर अपनी आकर्षक प्रस्तुतियां देगा।
उन्होंने बताया कि प्रमुख कलाकार नरेन्द्र मिश्रा अपने दल के साथ 27 जनवरी को रेलवे स्टेशन तिराहा एवं जिला चिकित्सालय बिछिया, 30 जनवरी को गुढ़ बाजार एवं रायपुर कर्चुलियान, एक फरवरी को सिरमौर चचाई मोड़ एवं सिरमौर के क्योटी मोड़ के पास, 2 फरवरी को बैकुण्ठपुर, 5 फरवरी गोविन्दगढ़ तिराहा, 6 फरवरी को मनगवां एवं गंगेव, 7 फरवरी को गढ़ एवं कटरा, 12 फरवरी को मऊगंज एवं मऊगंज अस्पताल के पास तथा 13 फरवरी को हनुमना अस्पताल एवं हनुमना बाजार में अपनी प्रस्तुतियाँ देंगे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर