कांग्रेस संगठन के लिए बीआरओ को दिए टिह्रश्वस

425 By 7newsindia.in Wed, Sep 20th 2017 / 11:26:58 रीवा सम्भाग     

रीवा। कांग्रेस संगठन चुनाव की सरगर्मी एक बार फिर चरम पर पहुंच गई है। मंगलवार को जिले में कांग्रेस संगठन चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से नियुत जिला निर्वाचन प्राधिकारी (डीआरओ) क्रांति शुला ने चुनाव के संबंध में सभी लॉक निर्वाचन प्राधिकारियों (बीआरओ) की बैठक ली। जयंती कुंज रीवा में आयोजित बैठक में डीआरओ क्रांति शुला ने जिले के सभी लॉकों में नियुत लॉक निर्वाचन प्राधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हे चुनाव प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस तरह चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से निष्पक्षता के साथ लोकतांत्रित तरीके से कराया है। बैठक के अलावा क्रांति शुला ने दिनभर अलग-अलग नेताओं से चुनाव को लेकर रायसुमारी भी की। बताया गया कि बीस सितंबर से लॉक कांग्रेस कमेटी का चुनाव शुरू हो जाएगा। बैठक में लॉक और शहर अध्यक्ष बनने की तमंना पाले हुए तमाम नेता डटे रहे। खास बात यह रही कि इस दौरान जिलाध्यक्ष के संभावित दावेवार कांग्रेसी भी जयंती कुंज में डेरा डाले रहे। इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश महासचिव बालेंद्र तिवारी, पूर्व मंत्री राजमणि पटेल, इंजीनियर राजेंद्र शर्मा, गुरुमीत सिंह मंगू, धर्मेंद्र तिवारी, रमाशंकर सिंह, वसीम राजा, लखनलाल खंडेलवाल, गिरीश सिंह, डीपी सिंह, रमाशंकर मिश्रा, राकेश तिवारी, राकेश रतन सिंह सहित जिला कांग्रेस शहर और ग्रामीण के तमाम नेता मौजूद रहे।

Similar Post You May Like

ताज़ा खबर