विशेष कार्यशाला से पार्षद СगायबТ निगम प्रशासन ने सीवरेज सिस्टम की जानकारी देने के लिए किया था आयोजन

377 By 7newsindia.in Wed, Sep 20th 2017 / 11:39:53 रीवा सम्भाग     

रीवा। अमृत योजना के तहत शहर में बिछ रहे सीवरेज सिस्टम के जाल को समझाने के लिए निगम प्रशासन ने मंगलवार को पार्षदों के लिए विशेष कार्यशाला का आयोजन समदडिय़ा होटल में किया। इसकी जानकारी शहर के सभी वार्ड पार्षदों को दे दी गई थी, लेकिन कार्यशाला में कुछ ही पार्षदों ने शिरकत की। बाकी पार्षद कार्यशाला से नदारद रहे। कार्यशाला में मौजूद पार्षदों को सीवरेज सिस्टम की जानकारी दी गई और उनकी जिज्ञासा को भी दूर किया गया। पार्षदों द्वारा सीवरेज सिस्टम को लेकर उठाए जा रहे सवालों को लेकर निगम प्रशासन द्वारा कार्यशाला का

Photo Photo
 आयोजन कर पार्षदों को इसकी जानकारी देनी थी, लेकिन कार्यशाला में शहर के 45 वार्डों में से लगभग 15 पार्षद ही मौजूद रहे। बाकी पार्षद नहीं पहुंचे। कार्यशाला में विपक्षी दल के पार्षदों की संया अधिक रही। निगम प्रशासन द्वारा इन पार्षदों को सीवरेज सिस्टम से संबंधित मैप व किस वार्ड में कितना, कहां काम किया जाना है, की जानकारी देने बुकलेट देने का निर्णय लिया गया। पावर प्रजेंटेशन से बताई रूपरेखा : पाइपलाइनों के बिछ रहे जाल के अलावा बनाए जाने वाले ट्रीटमेंट ह्रश्वलांट की जानकारी कार्यशाला में भोपाल से आए प्रतिनिधि द्वारा पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी गई। उनके द्वारा बताया गया कि अनुबंधित केके स्पन कंपनी द्वारा किस प्रकार तथा किस गुणवक्ता के साथ कार्य किया जाना है। पार्षदों ने किए सवाल : विपक्षी पार्षदों द्वारा सीवरेज पाइपलाइन बिछाने में कंपनी द्वारा की जा रही लापरवाहियो को लेकर कार्यशाला में सवाल उठाए गए। बताया गया कि कंपनी द्वारा मनमानी तरीके से कार्य किया जा रहा है। दिए गए समय पर काम पूरा न करने से जनता को परेशानी हो रही है। सडक़ तो खोदी जाती है, लेकिन पाइपलाइन डालने के बाद उसे उसी तरह छोड़ दिया जाता है। जिससे आएदिन दुर्घटनाएं भी हो रही हंै। पार्षदों ने कहा कि कंपनी द्वारा काम किए जाने का समय तय कर लिया जाए व दिए गए समय पर काम पूरा किया जाए। इसके अलावा जो काम पेंडिंग है, उसे जल्द पूरा किया जाए। इसके बाद ही नए वार्ड में काम शुरू किया जाए।

Similar Post You May Like

рддрд╛рдЬрд╝рд╛ рдЦрдмрд░